विकासखंड अमेठी के खेल मैदान अगहर में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार किये गये वितरित।

विकासखंड अमेठी के खेल मैदान अगहर में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार किये गये वितरित।

अमेठी। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रीना वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत आज दूसरे दिन युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग, अमेठी द्वारा विकास खण्ड अमेठी के खेल मैदान अगहर में जूनियर तथा सीनियर पुरूष व महिला वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजित करायी गयी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल प्रतियोगिता के समापन पर प्रधान प्रतिनिधि अगहर राजकुमार यादव द्वारा विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं बालेन्द्र शुक्ला, आनन्द शुक्ला, विनोद मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, विनोद कुमार तथा प्रभात मिश्रा द्वारा निर्णायक के रूप में कार्य किया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उपरोक्त आयोजित खेल प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा में वॉलीबाल में अगहर विजेता व श्री रणवीर इण्टर कालेज अमेठी उपविजेता एवं कबड्डी में श्री रणवीर इण्टर कालेज अमेठी विजेता व आर0आर0पी0जी0 कालेज उपविजेता हुए तथा बालक वर्ग की 100 मी0 दौड़ में सौरभ, रचित कुमार व सूरज कुमार एवं 200 मी0 दौड़ में सौरभ, रचित कुमार व सूरज कुमार एवं 400 मी0 दौड़ में सूरज कुमार, सचिन यादव व विवेक कुमार तथा 1500 मी0 दौड़ में मोहित कुमार, मुकेश कुमार व दिलीप कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इसी क्रम में पुरूष वर्ग की लम्बी कूद में सौरभ कुमार को प्रथम, सूरज को द्वितीय व अमरीश को तृतीय स्थान तथा महिला वर्ग की कुश्ती 40 कि0ग्रा0 में रिया यादव को प्रथम व सोनाक्षी मौर्या को द्वितीय स्थान प्राप्त हुए। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अमेठी रीना वर्मा की देखरेख में आयोजित की गयी तथा इस अवसर पर शिवरतन, हरीराम यादव, रामवचन, शिवाकान्त, राजीव कुमार, शिव मंगल व राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परिवहन निगम ने शीत कालीन सत्र में यात्री किराए में दिया छूट

Sat Dec 16 , 2023
परिवहन निगम ने शीत कालीन सत्र में यात्री किराए में दिया छूट सुल्तानपुर परिवहन निगम ने शीत-ऋतु के चलते यात्रियों को किराए में 10% की छूट देने की योजना बनाई है। जिसकी शुरूआत16दिसम्बर से की गई हैं।उ.प्र.राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा वातानुकूलित बसों पर 16दिसम्बर से 28फरवरी तक यात्रियों के […]

You May Like

Breaking News