मा. सांसद महोदया के प्रयास से महाराजगंज इन्हौना मार्ग का होगा सुदृढ़ीकरण
अमेठी। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग रमेश चंद ने बताया कि मा. केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी एवं मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी के प्रभावी प्रयासों से महाराजगंज इन्होंने मार्ग (अन्य जिला मार्ग) किमी 17.200 से 27.400 तक सुदृढ़ीकरण कार्य, कुल लंबाई 10.200 किमी लागत रुपए 2719.51 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन होने के कारण प्रायः क्षतिग्रस्त हो जाता था, जिससे क्षेत्र वासियों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस मार्ग पर सेमरौता, रतवलिया, मझार, सिंहपुर, भवानीपुर, डांगी, बरवलिया, इन्हौना आदि आबादी पड़ती है उक्त मार्ग पर सिद्धपीठ मां अहोरवा भवानी का मंदिर भी स्थित है जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन वर्ष भर लगा रहता है। इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण हो जाने से क्षेत्र का चौमुखी विकास एवं आवागमन हेतु सुगम मार्ग उपलब्ध हो जाएगा