प्रकृति की रक्षा के लिए बृक्षवृक्षारोपण जरुरी है॒॒॒ —पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा संजय सिंह
जगदीशपुर अमेठी! फलदार बृक्ष लगाकर किसान अपनी आय को बढाने के साथ साथ रोजगार भी पा सकते हैं ये बातें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्य सभा सदस्य डा संजय सिंह ने निसूरा ग्राम सभा में फलदार वृक्ष वितरण कार्यक्रम में कहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आगे बोलते हुए कहा कि समाज में बृक्षो की अंधाधुंध कटान से प्रकृति को नुकसान हो रहा है इसका बचाव समय रहते नहीं किया गया तो आने वाली पीढी को काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा वही अमेठी को फलदार अमेठी बनाने के लिए एक लाख पचीस हज़ार फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम के आयोजक डा इंदू कुमार पाठक कृषि बैज्ञानिक ने बोलते हुए कहा कि फलदार वृक्ष नीबू अमरुद शरीफा आदि के बृक्ष कम लागत व कम समय में किसान तैयार कर काफी हद तक अपनीआय को बढा सकता है वही गांव गांव जाकर फलदार वृक्ष वितरण कर लोगो को जागरुक करने का संकल्प लिया इस अवसर पर काशी प्रसाद मिश्र, सुरेश यज्ञसैनी ,लल्लू सिंह, शिव शंकर उपाध्याय ,रामचन्दर शुक्ल, गिरिश पाण्डेय, डी सी कौशल, गौरव सिंह ,मन्नू उपाध्याय ,राजेश कुमार ,आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे