जनपद को आज प्राप्त हुई 2721.5 मैट्रिक टन इफको डीएपी। डीएम व सीडीओ ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट का किया स्थलीय निरीक्षण। किसानों को जोत बही के अनुसार उर्वरक वितरण करने के दिए निर्देश।

जनपद को आज प्राप्त हुई 2721.5 मैट्रिक टन इफको डीएपी।

डीएम व सीडीओ ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट का किया स्थलीय निरीक्षण।

किसानों को जोत बही के अनुसार उर्वरक वितरण करने के दिए निर्देश।

अमेठी। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने उप कृषि निदेशक डा. लाल बहादुर यादव, एआर कोआपरेटिव मित्र सेन वर्मा, जिला प्रबंधक पीसीएफ तथा इफको प्रबंधक शिशु पाल की उपस्थिति में गौरीगंज रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट का स्थलीय निरीक्षण किया तथा जोत बही के अनुसार किसानों को उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए। आज जनपद में 2721.5 मैट्रिक टन इफको डीएपी रैक प्राप्त हुई है जिसमें से करीब 500 मैट्रिक टन डीएपी 30 सहकारी समितियों पर सीधे रैक बिंदु से प्रेषण किया जाएगा, करीब 500 मैट्रिक टन डीएपी इफको के किसान सेवा केंद्रों, उपभोक्ता सहकारी समिति, संघ व अन्य इफको केंद्रों को प्रेषित किया जाएगा तथा 1721.5 मैट्रिक टन बफर गोदाम में रखा जाएगा जो मांग अनुसार समितियों व अन्य केंद्रों पर प्रेषित किया जाएगा। सहकारी समिति भादर, चंदौकी, ढेमा, दरपीपुर, दुलापुर कल्याण, गोरखापुर, जगदीशपुर, कोटवा नैखेड़ा, खरगपुर, महराजपुर, माधवपुर, निहालगढ़, पुरबगांव, पाली, रस्तामऊ, थौरी, टीकरमाफी, सेमरौता, फूला, ओदारी, ब्राह्मणी, इन्हौन, अलाईपुर, मुहैया केसरिया, सराय महेसा इन समितियों पर रैक बिंदु से प्रेषण किया जाएगा। इसके साथ-साथ जनपद की प्रत्येक समिति, इफको किसान सेवा केंद्र व इफको के अन्य केंद्रों पर नैनो डीएपी व नैनो यूरिया भी उपलब्ध है, नैनो DAP खरीद दर रुपये 600, व नैनो यूरिया 225 रुपये में किसान भाइयों के लिए उपलब्ध है, किसान भाई नैनो उर्वरकों का भी प्रयोग करें। सहकारी क्षेत्र में करीब 6200 मैट्रिक टन डीएपी रबी सीजन 2023 में बिक्री कराने का लक्ष्य है।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकसित भारत संकल्प यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी। निर्धारित रूट प्लान के अनुसार किए जाएंगे कार्यक्रम संपन्न। संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।

Sun Nov 19 , 2023
विकसित भारत संकल्प यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी। निर्धारित रूट प्लान के अनुसार किए जाएंगे कार्यक्रम संपन्न। संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन […]

You May Like

Breaking News