अमेठी। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत बी.ई.एल. मेक M-3 मॉडल ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट की एफएलसी का कार्य 08 इंजीनियरों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गोदाम में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 2536 बीयू, 2140 सीयू तथा 2298 वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जानी है। उन्होंने बताया कि अब तक 354 बीयू, 354 सीयू व 362 वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा चुकी है जिसमें से 350 बीयू, 350 सीयू तथा 350 वीवीपैट सही पाए गए हैं 04 बीयू, 04 सीयू तथा 12 वीवीपैट को रिजेक्ट किया गया है। इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि एफएलसी प्रक्रिया के अनुश्रवण हेतु अपने-अपने प्रतिनिधियों का पहचान पत्र अवश्य निर्गत करा लें जिससे कि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।