कौशल विकास प्रशिक्षण उपरान्त उपलब्ध होगा गारण्टी मुक्त ऋण व अन्य सुविधाएं
अमेठी जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने अवगत कराया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को ’’पी0एम0 विश्वकर्मा योजना’’ की घोषणा की गयी है, जिसका शुभारम्भ 17 सितम्बर 2023 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना की गाइडलाइन्स के अनुसार 18 विधाओं में क्रमशः बढ़ई, किश्ती निर्माता, लोहार, सुनार, ताला मरम्मत, मूर्तिकार, कुम्हार, मोची, शस्त्र साज, औजार, डलिया, मछली जाल बनाने वाले पारम्परिक शिल्पियों/कारीगरों को कौशल उन्नयन हेतु उन्हें 5 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ गारन्टी मुक्त रू0 1.00 लाख का ऋण अपने कार्य को बढ़ाने के लिए बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त प्रत्येक लाभार्थी को रू0 15000 का ई-बाउचर प्रदान करने के साथ-साथ एक डिजिटल आई0डी0, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को डिजिटल प्रमाण पत्र एवं एक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा तथा लाभार्थी इसी डिजिटल प्रमाण पत्र के आधार पर इस योजनान्तर्गत सभी लाभों को प्राप्त कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपर्युक्त संदर्भ में मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में योजना का प्रचार-प्रसार कराने एवं अधिक से अधिक आवेदकों से https://pmvishwakarma.gov.in पर आनलाइन आवेदन कराने एवं उन्हें लाभान्वित कराने के उद्देश्य से जनपद के विकासखण्ड-गौरीगंज एवं नगर पालिका परिषद-गौरीगंज में सहायक प्रबन्धक, जि0उ0प्रो0एवंउ0वि0के0, अमेठी के राजेश कुमार भारती, विकासखण्ड-अमेठी एवं शाहगढ़ में कनिष्ठ सहायक, जि0उ0प्रो0एवंउ0वि0के0, अमेठी के संजय मिश्रा, विकासखण्ड-जगदीशपुर, मुसाफिरखाना एवं नगर पंचायत मुसाफिरखाना में उद्यमी मित्र प्रवीण कुमार सिंह, विकासखण्ड-भादर, भेटुआ एवं संग्रामपुर में एम0आई0एस0 मैनेजर कौशल विकास मिशन अमेठी संदीप सिंह, विकासखण्ड-तिलोई, सिंहपुर, बहादुरपुर में एम0आई0एस0 मैनेजर कौशल विकास मिशन अमेठी के मृत्युंजय तिवारी तथा नगर पालिका जायस, जामों, शुकुल बाजार में कार्यालय डाटा आपरेटर/सहायक, कौशल विकास मिशन, अमेठी के विवेक कुमार द्विवेदी की ड्यूटी लगाने के साथ ही उन्हें आदेशित किया है कि सम्बन्धित कार्मिक विभिन्न विकासखंडों/नगरीय क्षेत्र में कैम्प को लगाकर प्रतिदिन प्रगति से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, अमेठी को अवगत करायें।