विकास खण्ड शाहगढ़ के समस्त ग्राम पंचायत में संरक्षित अमृत कलश को संग्रहण स्थल पर एकत्र कर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
अमृत कलश संग्रहण स्थल पर वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान व पंच-प्रण की दिलायी गयी शपथ
अमेठी। पर्यटन सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत जनपद में मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम गौरीगंज तहसील अन्तर्गत 06 अक्टूबर 2023 को विकास खण्ड शाहगढ़ के समस्त ग्राम पंचायत में संरक्षित अमृत कलश को विकास खण्ड शाहगढ़ में संग्रहण स्थल पर संरक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि अमृत कलश संग्रहण स्थल पर कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड शाहगढ़ में वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक मा0 चन्द्र प्रकाश मटियारी, सम्बन्धित विकास खण्ड के सम्मानित प्रधानगण, खण्ड विकास अधिकारी शाहगढ़ सहित अन्य सम्मानित जन समुदाय एवं विकास खण्ड शाहगढ़ के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे एवं वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि 07 अक्टूबर 2023 को गौरीगंज तहसील के अन्तर्गत विकास खण्ड जामों में समस्त ग्राम पंचायत में संरक्षित अमृत कलश को विकास खण्ड जामों में उपरोक्तानुसार अमृत कलश संग्रहण स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड जामों, अमेठी अन्तर्गत समस्त जनसामान्य से कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करने हेतु अपील किया है।