धान क्रय केंद्र अमेठी का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान खरीद करने के दिए निर्देश
केंद्र पर किसानों की बढ़ती आवक को देखते हुए दो अतिरिक्त कांटा बढ़ाने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज धान क्रय केंद्र अमेठी का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना, इस दौरान उन्होंने धान क्रय केंद्र पर किसानों की बढ़ती आवक को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र पर दो अतिरिक्त कांटा बढ़ाने के निर्देश जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को दिया। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि धान क्रय केंद्र पर किसानों को इंतजार ना करना पड़े जिसको जिस दिन का टोकन दिया गया हो उसी दिन खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी ना होने पाए, खरीद के उपरांत भुगतान की कार्यवाही भी समयांतर्गत सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अभी तक जो धान खरीदा गया है उसे संबंधित मिलों पर भिजवाने के निर्देश केन्द्र प्रभारी को दिए। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी डॉ हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि अभी तक 127 किसानों से 811 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इस दौरान जिला खाद एवं विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पांडे सहित अन्य अधिकारी व किसान मौजूद रहे