जिला पंचायतराज अधिकारी एस0के0 यादव ने अवगत कराया है कि मुख्य विकास अधिकारी, अमेठी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता
अमेठी। जिला पंचायतराज अधिकारी एस0के0 यादव ने अवगत कराया है कि मुख्य विकास अधिकारी, अमेठी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में 06 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार गौरीगंज में विकास खण्ड शुकुल बाजार, जगदीशपुर एवं मुसाफिरखाना के गोमती तद पर बसे ग्रामों के कुल 26 ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान समीक्षा बैठक में जनपद अमेठी जिला पंचायतराज अधिकारी एस0के0 यादव, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार प्रवीणा शुक्ला एवं जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आर0पी0 सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में समस्त पंचायत सचिव एवं प्रधानों से नदी तट पर घाटों के विकास हेतु चर्चा की गयी, जिसके अन्तर्गत उन्हें निर्देशित किया गया कि समस्त सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में पूर्व से गठित ग्राम गंगा समिति जिसमें प्रधान अध्यक्ष की भूमिका में एवं ग्राम पंचायत सचिव सदस्य सचिव, लेखपाल, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह/एन0जी0ओ0 एवं स्थानीय निवासी सम्मिलित है, को पुर्नगठित करते हुए अध्यावधि कर ली जाय एवं प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में उक्त नामित समिति की बैठक कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 02 दिवस के भीतर समस्त सचिव व प्रधान अपने अपने गांव में घाटों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी, अमेठी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा कार्ययोजना के तहत नदी तट पर कूड़े-कचरे के निस्तारण व नदी में गिरने वाले नाले/नालियों पर फिल्टर चैम्बर आदि का निर्माण कर उन्हें सीधे नदी में गिरने से रोके जाने की व्यवस्था, घाटों का विकास कार्य जिसके तहत सीढ़ियों का निर्माण घाट तक रास्ते की व्यवस्था, तटों के कटाव के रोकने हेतु पर्याप्त वृक्षारोपण की व्यवस्था नदी तटों पर पार्क का विकास भी शामिल होगा। उन्होंने बताया कि पार्क में बैठने हेतु बैंच व शेड की व्यवस्था की जायेगी साथ ही घाटों पर शौचालय व मूत्रालय की उपलब्धता, कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक के साथ-साथ पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं घाटों के विकास के पश्चात दैनिक गंगा आरती आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त कार्य हेतु धनराशि की व्यवस्था एस0बी0एम0, वित्त आयोग एवं मनरेगा कन्वर्जेन्स से उपलब्ध कराया जायेगा।