रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज़ यूपी
बीते गुरुवार को बी पी एन इंटरनेशनल एकेडमी की 5 वर्षीय बच्ची के साथ वैन चालक द्वारा छेड़छाड़ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था ।जिसमे चालक फरार हो गया था। एडिशनल एसपी उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर चालक की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए थे उसी क्रम में शुक्रवार को वैन चालक को गिरफ्तार किया गया थाना रामनगर पर चालक के विरुद्ध पंजीकृत मुoअoसंo 468/2024 धारा 65(2)/351(2)(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 5m/6 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त उमाकांत यादव पुत्र गिरिजा प्रसाद निवासी ग्राम सूरजपुर थाना रामनगर को लखनऊ बहराइच मार्ग के बिछलखा मोड से गिरफ्तार किया गया छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने में रामनगर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक राज बहादुर सरोज, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मनमोहन ने पकड़ कर थाने पर हाजिर किया।