तहसील तिलोई अंतर्गत गो आश्रय स्थल स्थल लोधवरिया का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
गोवंशों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के दिए निर्देश
गोवंशों को चारे के साथ निर्धारित मात्रा में पशु आहार खिलाने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज तहसील तिलोई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत गो आश्रय स्थल लोधवरिया का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारा, भूसा व पशुआहार की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली एवं गोवंशों को प्रतिदिन निर्धारित मात्रा में पशु आहार खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमजोर गोवंशों पर विशेष ध्यान देकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाया जाए एवं संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को बीमार गोवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए वहीं निरीक्षण के दौरान गो आश्रय स्थल में केयरटेकर की भैंस बधीं पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित केयरटेकर को तत्काल हटाने एवं गो आश्रय स्थल पर अवैध रूप से अपनी भैंस बांधने के लिए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही गो आश्रय स्थल में पीछे की तार व जाली से बनी बाउंड्री टूटी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से टूटी बाउंड्री का कारण पूछा, जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि यहां गेट लगाया जाएगा जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जब आगे गेट है तो पीछे गेट लगाने का क्या औचित्य है तत्काल इसको बंद किया जाए, इसके साथ ही वहां पर पीली ईंट से निर्माण होते पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गौशाला के बगल में पड़ी चारागाह की भूमि को भी गौशाला के अंदर कवर करने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए जिससे गोवंश अंदर टहल सके। इसके साथ ही उन्होंने दुधारू गायों को सहभागिता योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को देने के निर्देश संबंधित खंड विकास अधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गायों की स्थिति ठीक नहीं है इन्हें भरपेट हरा चारा, भूसा व निर्धारित मात्रा में पशु आहार दिया जाए जिससे इनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो सके साथ ही चारागाह की भूमि पर हरे चारे की बुआई करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, उपजिलाधिकारी तिलोई दिग्विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, एआर कोऑपरेटिव मित्रसेन वर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।