आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर 26 सितम्बर/ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती समारोह के आयोजन की रूप रेखा तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों व नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ विचार-विमर्श किया गया तथा गत वर्षों की भाॅति जनपद में मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व गिरजाघरों में एकल प्रार्थना के साथ महात्मा गाॅधी के विचारों पर चर्चा की जायेगी एवं जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक आदि स्थानों पर सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं/शिलापटों की सफाई व माल्यार्पण, ध्वजारोहण, गाँधी जी के चित्र का अनावरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा समयवार यथाशीघ्र जारी की जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आगामी गाँधी जयन्ती की तैयारियों की रूप रेखा समय से पहले तैयार कर लें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, समाज सेवी सत्यनाथ पाठक सहित अन्य जनपदीय अधिकारीगण एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक/समाज सेवी आदि उपस्थित रहे।