बुढाना थानाप्रभारी बृजेश शर्मा व उनकी टीम की मेहनत लाई रंग, हत्या के पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप कर मात्र कुछ घण्टों में हत्यारों को किया बेनकाब

बुढाना थानाप्रभारी बृजेश शर्मा व उनकी टीम की मेहनत लाई रंग, हत्या के पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप कर मात्र कुछ घण्टों में हत्यारों को किया बेनकाब

बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम में क्राइम निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व व0उ0नि0 रामवीर सिंह व उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह व उनकी टीम ने हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए चार हत्यारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम के क्राइम निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व व0उ0नि0 रामवीर सिंह व उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह व उनकी टीम की लगन महन्त के चलते मात्र कुछ घण्टों में हत्या का खुलासा करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के साथ पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप कर दिया हैं जिससे बुढाना थाना पुलिस टीम की खूब प्रशंसा हो रही हैं साथ ही पुलिस का इकबाल भी बुलंद हुआ हैं।बुढाना थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने वार्ता करते हुए बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जिसमे क्राइम निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व व0उ0नि0 रामवीर सिंह व उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह व उनकी टीम को लगाया गया था जिसमे पुलिस टीम ने हत्या के अभियोग का 24 घण्टे की अन्दर सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं तथा अभियुक्तों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड व 02 मोटर साईकिल भी बरामद की हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशु गौरव के कुशल नेतृत्व में आज बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम के क्राइम निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व व0उ0नि0 रामवीर सिंह व उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह व उनकी टीम के द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 04 हत्यारे अभियुक्तगण को बायवाला चौराहा से गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से बनमृतक का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड व 02 मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण यह हैं कि गतदिनांक 04.10.2023 को थाना बुढाना पुलिस को ग्राम कुरथल के जंगल में सुबह एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शव की पहचान करायी गयी तो शव की पहचान बादल पुत्र गुलाब उम्र 18 वर्ष निवासी मौ0 खाकरोबान कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई थी। थाना बुढाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया।आज गठित टीमों द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त ब्लेड व 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम सुमित पुत्र सुनील निवासी मौ0 पीठ बाजार कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व अजय पुत्र प्रीतम निवासी मौ0 खाकरोबान कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व अंकुर पुत्र चरणदास निवासी मौ0 तहसील के पीछे कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व रितिक पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 खाकरोबान कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर हैं।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सुमित उपरोक्त ने बताया कि मैने बादल उपरोक्त को उसके घर से ले जाकर शराब पिलाकर नशे मे किया था जिसके लिए मुझे 1500 रुपये दिये गये थे तथा बाद में 50 हजार रुपये देने का वादा अजय व अंकुर उपरोक्त द्वारा किया गया था। जब बादल नशे में हो गया तो उसे अंकुर व रितिक अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर कुरथल कट पर ले गये तथा कुछ समय बाद दिल्ली से अजय उपरोक्त भी आ गया। इसके पश्चात अजय, अंकुर व रितिक उपरोक्त द्वारा बादल की हत्या कर दी गयी और अंत में अजय द्वारा सरजिकल ब्लेड से बादल पर कई वार किये थे। अजय उपरोक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि पूर्व में मेरे भाई की जहर के कारण मृत्यु हो गयी थी जिसका शक मुझे बादल पर था इस कारण मैने अंकुर, रितिक औऱ सुमित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार बादल की हत्या की गयी।बुढाना पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड, 01 हीरो एक्सट्रीम मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीएन 5328 व 01 पल्सर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीएल 5504 भी बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ बुढाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदर्श गांव के ''मॉडल'' में स्कूली बच्चों को हर घर में मिला नल जनपद में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से 'जल ज्ञान यात्रा' का हुआ आयोजन।

Thu Oct 5 , 2023
आदर्श गांव के ”मॉडल” में स्कूली बच्चों को हर घर में मिला नल जनपद में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से ‘जल ज्ञान यात्रा’ का हुआ आयोजन। स्कूली बच्चों ने जल जांच प्रयोगशाला में पानी गुणवत्‍ता की जांच को करीब से देखा। जल जीवन मिशन की हर […]

You May Like

Breaking News