थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक- 08.10.2023
जनपद सुलातनपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 381/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 का अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी हुए माल लोहे के सरिया व लोहे के आयताकार वायसर वजन कुल 62 कि0ग्रा0 के साथ 1-पंकज शुक्ला पुत्र श्रीमाता बदल शुक्ला निवासी सेवक राम पुरवा मजरे गिधरैया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर 2- दिनेश कुमार पुत्र छेदी धुरिया निवासी गोपालपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर 3- कल्लू सिंह उर्फ अर्जुन पुत्र जगनारायन सिंह निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
बरामदगी – लोहे के सरिया व लोहे के आयताकार वायसर वजन कुल 62 कि0ग्रा0
गिरफ्तारी टीम – 1- प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर
2- उ0नि0 फैय्याज अली
3- उ0नि0 अब्दुल कादिर खान
4-कां0 विजय यादव
5-कां0 विशाल राजभर