अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संस्थापक जयंती समारोह हुआ संपन्न
सुल्तानपुर। स्थानीय गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुलतानपुर में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन एवं महाविद्यालय के संस्थापक युगपुरुष बाबू गनपत सहाय जयन्ती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य, विधान परिषद, मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि सोमेन वर्मा, पुलिस अधीक्षक,सुलतानपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य आशीष पाण्डेय ‘सनी‘ द्वारा माँ सरस्वती एवं महाविद्यालय के संस्थापक बाबू गनपत सहाय जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में बाबू गनपत सहाय जी के जीवन एवं कार्यवृत्तियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन का हर पहलू हम सबके लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणाप्रद है। छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप राष्ट्र निर्माता हैं।वक्तव्य को आगेे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष की जयन्ती समारोह एवं इतने वृहद सेमिनार के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में अपनी निधि से एक भव्य गेट व स्ट्रीट लाइट लगाने की सहर्ष स्वीकृत प्रदान की।विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र/छात्राओं को सेमिनार में प्रतिभाग करने हेतु बधाई देते हुए कहा कि आपकी शिक्षा का महत्व तभी है,जब आप लगन,धैर्य और अनुशासन से अपने कार्यों का संपादन करेंगे, जिससे समाज और राष्ट्र का उन्नयन हो।
वक्तव्य के क्रम में माननीय आशीष पाण्डेय सनी सदस्य प्रबन्ध समिति ने बाबू गनपत सहाय को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि शासन द्वारा लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 छात्र/छात्राओं के लिए हितकर और समयानुकूल है,जो सेमिनार के चिन्तनीय विषय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देती है। इसके साथ ही उपस्थित छात्र/छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए शुभाशीष प्रदान किया। जर्नलिस्ट मनोहर मनोज ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम सुदूर क्षेत्रों में बौद्धिक जागरूकता उत्पन्न करने का एक जरिया है।संदीप शुक्ला, प्रो.प्रभा गुप्ता,प्रो.दुष्यन्त कुमार प्राचार्य पीलीभीत , प्रो.दिनेश कुमार,प्रो.नीरज शुक्ला इत्यादि विचारकों ने बाबू गनपत सहाय की जयन्ती एवं सेमिनार पर विचार प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा सेमिनार में प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। अन्त में,महाविद्यालय के प्राचार्य ने इतने बड़े सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के कर्मठ प्रबन्धक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी‘ एवं प्रबन्ध समिति के ऊर्जावान सदस्य आशीष पाण्डेय ‘सनी‘ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने बडे़ आयोजन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन आपके नेतृत्व एवं सहयोग के बिना सम्भव नही था।प्राचार्य जी ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों,महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा शिक्षणेत्तर कार्मिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सेमिनार के आयोजन सचिव प्रो.मो.शमीम ने किया। समारोह में मुख्य रूप से प्रो. जे.एन.मिश्र,प्रो.मो. शाहिद ,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.मनोज मिश्र,प्रो.समीर सिन्हा,प्रो.नीलम तिवारी, प्रो.गीता त्रिपाठी,समन्वयक डॉ.एस.पी.मिश्र, उप-समन्वयक डॉ.दिनेश चन्द्र द्विवेदी, उपसचिव डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि,डॉ.अनुज कुमार पटेल,डॉ.सन्ध्या श्रीवास्तव,डॉ.अभिषेक कुमार,डॉ.रविशंकर शुक्ला, डॉ.कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, डॉ.देवेन्द्र नाथ मिश्र,राजकुमार पाण्डेय,आशुतोष श्रीवास्तव,नन्दलाल विश्वकर्मा सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर विशेष योगदान दिया।