पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटर/जिलाबदर/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 374/2023 धारा 379/411 भादवि का अनावरण करते हुए मुकदमें में चोरी गई मोटरसाईकिल एवं अदद अन्य चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक नफर अभियुक्त 1. मो0अजीज पुत्र मो0 रफीक निवासी ग्राम थनवारवारी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
बरामदगी – दो अदद चोरा की मोटर साईकिल
गिरफ्तारी टीम – 1- प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर
2- उ0नि0 प्रवीण मिश्रा
3-हे0कां0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
4-का0आलोक पाल
5– का0 अजीत यादव
6– का0 अक्षय यादव
थाना कुड़वार
थाना कुड़वार गौरी शंकर पाल के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 चन्द्र कुमार शुक्ला मय हमराहियान फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 330/23 धारा 380/411 भा0द0वि0 व 331/23 धारा 380/411 भा0द0वि0 से संबन्धित प्रकाश में आये अभि0 संदीप कुमार सोनी पुत्र सज्जन लाल निवासी ग्राम भण्डरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मय चोरी के 05 अदद मोबाइल व 01 अदद लैपटाप के साथ उत्तरदहा मोड़ ग्राम बांसी से गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता अभियुक्त – 1. संदीप कुमार सोनी पुत्र सज्जन लाल निवासी ग्राम भण्डरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – उत्तरदहा मोड़ के पास ग्राम बांसी ।
बरामदगीः- 05 अदद मोबाइल व एक अदद लैपटाप ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 चन्द्र कुमार शुक्ला
2. हे0का0 विकास तिवारी
3. का0 राहुल सिंह
4. का0 अभिषेक पासवान
5. का0 सुनील यादव