मृतक चिकित्सक के परिजन से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर कांग्रेसियों ने किया तीखा हमला
सुल्तानपुर. चिकित्सक हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने खासा नाराजगी जाहिर की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर उ.प्र कॉंग्रेस कमेटी द्वारा 4 सदस्यीय टीम गठित कर सखौली गांव भेजा गया, बीते कुछ दिनों पूर्व चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी की भाजपा नेता के परिवार द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश भर के लोगों में भारी आक्रोश प्राप्त हो गया था। प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी मो अनीस खा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के साथ कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित *पूर्व विधायक/मंत्री मोईद अहमद, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला व पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र* चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी के घर सखौली गांव पहुंचे, जहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और शासन प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने व भाजपा नेता द्वारा की गई चिकित्सक की निर्मम हत्या पर कठोर कार्रवाई कराने के लिये हर स्तर पर संघर्ष का आश्वासन दिया। वहीं कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पूरे मामले को लेकर डीएम और सपा से मुलाकात करने का समय सुनिश्चित किया गया था लेकिन ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार होने की वजह से डीएम और एसपी से मुलाकात न हो पाने से जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की डीएम व एसपी से दूरभाषा से वार्ता कराई, और पूरे मामले से अवगत कराया कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने डीएम और एस मपी से अपनी बात रखते हुए कहा कि पीड़ित परिजनों को सुरक्षा हेतु सशस्त्र लाइसेंस व मुआवजा, आरोपी की तत्काल गिरफ्तार हो,फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही कठोर सजा दिलाने की मांग रखी, जिस पर डीएम और एसपी ने सहमति प्रदान की।तत्पश्चात कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मेहमान रेस्टोरेंट पहुंचा,जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।पूर्व मंत्री मोईद अहमद ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। भाजपा की प्रदेश में सत्ता है अंदर खाने से भाजपा संरक्षण दे रही है जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस इस लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ती रहेगी। पूर्व विधायक सतीश अजवानी ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा जिस तरह से इस भयावाह घटना को अंजाम दिया गया की लोगों की रूह कांप उठी। हमने पीड़ित परिवार से मुलाकात की उनका हाल-चाल जाना उनके दुःख दर्द में हम और हमारी पार्टी साथ है। पूर्व विधायक श्याम किशोर मिश्रा ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बक्सा नहीं जाएगा हमने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके अवैध संपत्तियो को खाली नहीं कर दिया तब तक कांग्रेस शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ती रहेगी।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि सुल्तानपुर की कोई भी राजनैतिक पार्टी स्वर्गीय डॉ. घनश्याम तिवारी के लिए सड़क पर नहीं उतरी, सिर्फ कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उस दिन सड़क पर उतरकर कई घंटे तक जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किए,कठोर कारवाई की मांग की और ज्ञापन दिया, एडीएम प्रशासन के कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने जिलाधिकारी का दफ्तर खाली किया था, उसके 1 घंटे बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया, बुलडोजर की कार्यवाही की गई, हत्या अभियुक्त पर इनाम घोषित किया गया। इस मौके वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा,योगेश सिंह,फिरोज अहमद,वरूण मिश्र, ओपी चौधरी, ओम प्रकाश दूबे, ओमप्रकाश त्रिपाठी चौटाला,चंद्रभान सिंह,नफीस फारुकी, सरदार परमजीत सिंह, राजेश तिवारी, शिवपूजन सिंह, मोहित तिवारी, पूनम कोरी आदि लोग मौजूद रहे।