कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर के कला संकाय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार को 1 से 7 सितंबर 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सीमा दुबे नें बताया कि पूरे सप्ताह हेतु विविध पाठ्य सहगामी एवं बौद्धिक कार्यक्रम प्रतिदिन के हिसाब से सुनिश्चित किए गए हैं । आज शुभारंभ दिवस पर इनके द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस को मनाने के उद्देश्य के बारे में बताया गया।इस अवसर पर डॉ सीमा दूबे नें कहा कि सही पोषण के द्वारा ही निरोगित जीवन पाया जा सकता है एवं उपयुक्त पोषण प्राप्ति का मानव के जीवन में सर्वोच्च स्थान होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं नें वाद -विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया lइस प्रतियोगिता में गृह विज्ञान बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा माला प्रथम,अंशिका द्वितीय एवं तहसीन तृतीय स्थान पर रही lइस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के उप प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह,अधिष्ठाता कला संकाय डॉ वी पी सिंह,राजनीति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रंजना सिंह एवं उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.निकहत रफीक सहित अनेकों छात्राएं उपस्थित रहीं ।
उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315
You May Like
-
1 year ago
शादी अनुदान हेतु कराएं ऑनलाइन आवेदन