तेतारपुर गॉव के नटपुरवा में 16 परिवारों के 17 बच्चों का किया गया टीकाकरण
अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 अंशुमान सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य विकास अधिकारी, अमेठी द्वारा ब्लाक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों को दिये गये निर्देशों के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजार शुकुल के अन्तर्गत उपकेन्द्र बरसण्डा के तेतारपुर ग्राम के नटपुरवा में टीकाकरण से इन्कार करने वाले (वाई0ए0बी0) परिवारों को समझाते हुए 16 परिवारों के 17 बच्चों का टीकाकरण कराया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त कार्य में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, सी0एच0ओ0, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी, आशा, एस0एम0ओ0 (डब्लू0एच0ओ0), डी0एम0सी0 (यूनीसेफ), सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) एवं ग्राम प्रधान द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।