राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
अमेठी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। आज जनपद की सभी बाल विकास परियोजना के ग्राम सभाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ साथ पोषण माह की निर्धारित गतिविधियों का आयोजन बाल विकास विभाग व अन्य कन्वर्जेंस विभागों द्वारा आयोजित किया गया। आज जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रो पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ साथ पोषण मेला व पोषण रैली का भी आयोजन किया गया। परियोजना बाज़ारशुकुल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सामूहिक रूप से पोषण मेले का आयोजन करके गोदभराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम के साथ साथ पोषण परामर्श कार्यक्रम भी चलाया गया। परियोजना भादर में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन परियोजना भादर में किया गया जिसमें मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम व पोषण जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ पोषण रैली का आयोजन हुआ।विभिन्न केन्द्रों पर पोषण माह के तहत लाभार्थियों को जागरूकता हेतु एनीमिया कैम्प व स्वास्थ्य पोषण रैली का आयोजन किया गया। रंगोली, रैली व प्रदर्शनी के माध्यम से लाभार्थियों में जनजागरूकता लाने हेतु केन्द्रों पर गतिविधियां आयोजित की गईं।गर्भवती, धात्री माताओं व बच्चों, किशोरियों को पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा हेतु जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया। पोषण माह के तहत इस माह के 30 सितम्बर तक जनपद की सभी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा हेतु जागरुकता गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों व ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन बाल विकास विभाग व अन्य कन्वर्जेंस विभागों द्वारा किया जाएगा।