पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु किसान कराएं ईकेवाईसी
अमेठी उप कृषि निदेशक एलबी यादव ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के निर्देश के क्रम में आज विकासखंड जामों जनपद अमेठी में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु खंड विकास अधिकारी जामों कार्यालय परिसर में पीएम किसान सम्मान कैंप का आयोजन कृषि, राजस्व, डाक विभाग के कार्मिकों के साथ नजदीकी जन सुविधा केंद्र संचालक की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने बताया कि आज आयोजित कैंप में कुल 284 किसान उपस्थित हुए जिसमें 24 किसानों की ईकेवाईसी, 42 किसानों की आधार सीडिंग एवं 60 किसानों का भूलेख अंकन की समस्या मौके पर निस्तारित की गई। आज उपस्थित किसानों में से 158 किसानों की समस्त प्रक्रिया पूर्ण पाई गई। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में आगामी 15वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को प्राप्त होगी जिनकी ईकेवाईसी पूर्ण है। जिसके हेतु कृषि विभाग के कार्मिक जनपद की समस्त न्याय पंचायत में डोर टू डोर जाकर ईकेवाईसी से छूटे हुए किसानों की ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने समस्त कृषकों से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि उनके द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ईकेवाईसी का कार्य नहीं कराया गया है तो वह तत्काल अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र, कृषि विभाग के कार्मिक अथवा विकासखंड स्तर पर स्थापित कृषि रक्षा इकाई पर जाकर अपनी ईकेवाईसी अवश्य पूर्ण कराएं, जिससे उन्हें उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके।