थाना कुड़वार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम उ0नि0 संजय प्रसाद मय हमराह द्वारा एक नफर अभियुक्त सना उल्ला पुत्र मो0 सब्बीर निवासी ग्राम फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सलुतानपुर को वहद उत्तरदहा जाने वाले रास्ते से मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 250 ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 503/23 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण – सना उल्ला पुत्र मो0 सब्बीर निवासी ग्राम फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सलुतानपुर उम्र करीब 28 वर्ष
बरामदगीः- 250 ग्रा0 नाजायज गांजा ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 संजय प्रसाद
3. का0 अजीत सिंह
थाना कुड़वार
थाना कुड़वार के उ0नि0 विकास गौतम मय हमराह द्वारा एक नफर अभियुक्तगण 1. बरसाती पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. मो0 जईद उर्फ जैद पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी ग्राम धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को सुभाष चन्द्र बोस द्वार के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के कब्जे से कुल 500 ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 504/23 व मु0अ0सं0 505/23 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण – 1. बरसाती पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
2. मो0 जईद उर्फ जैद पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी ग्राम धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – सुभाष चन्द्र बोस द्वार से कोटवा की ओर करीब 25 कदम आगे थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगीः- 500 ग्रा0 नाजायज गांजा ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 विकास गौतम
2. हे0का0 धीरेन्द्र कुमार
3. हे0का0 विकास तिवारी
4. का0 अभिषेक पासवान
5. का0 राहुल सिंह
6. का0 पवन कुमार
7. का0 अभिषेक प्रताप सिंह
थाना दोस्तपुर
आज दिनांक 14.09.2023 को थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 238/2023 धारा 08/21 NDPS ACT से संबंधित अभियुक्त नीरज अग्रहरि पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम शाहपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को “मकरहा खुर्द शिवमन्दिर के पास”कादीपुर रोड से 50 ग्राम हेरोईन व स्पेलण्डर प्रो काला रंग UP 62 AM 9156 के साथ गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तारी विवरण
अभियुक्त नीरज अग्रहरि पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम शाहपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी विवरण
01.50 ग्राम हेरोईन
02.“स्पेलण्डर प्रो काला रंग UP 62 AM 9156 धारा 207MV ACT में सीज”
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 175/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवा0 अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
2. मु0अ0सं0339/2022 धारा 302/34 भा0द0वि थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर ।
03.मु0अ0स0 92/2020 धारा 457/380/511भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर ।
04.मु0अ0स0-238/2023 धारा 8/21 NDPS थाना दोस्तपुर जपनद सुलतानपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 गौरव अवस्थी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर ।
2. उ0नि0 गुलाम गौस थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर ।
3. का0 रवि प्रकाश मिश्र थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर ।
4. का0 अवधेश गौड थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर ।
5. का0 विवेक भदौरिया थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर ।
6. का0 दीपक कुमार थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर ।