थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी गयी मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
दिनांक- 26.09.2023
जनपद सुलातनपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के मार्गदर्शन में थान मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अंतर्गत जरिये मुखबिर सूचना के आधार कालीगंज चौराहा पाल नगर की तरफ जाने वाली सड़क के पास स्थित पान एवं किराने की दुकान के पीछे से अबरार पुत्र मेहंदी हसन नि0ग्राम हिड़ि पकड़िया थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर की तलाशी ली गयी दौरान तलाशी अभियुक्त के कब्जे से थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल HF DLUXE UP45Y0419 बरामद की हुई । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार Arrest:-
अभियुक्त अबरार पुत्र मेहंदी हसन नि0ग्राम हिड़ि पकड़िया थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर
बरामद Recovery:-
बरामद चोरी गयी मोटर साइकलि HF DLUXE UP45Y0419
पुलिस टीम Police Team:-
1. उ0नि0 पवन कुमार मौर्या, थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
2. का0 सिन्टू यादव, थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
3. का0 जनार्दन यादव, थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर