मा0 सदस्यगण उ0प्र0 राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण व की गयी बैठक

मा0 सदस्यगण उ0प्र0 राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण व की गयी बैठक

सुलतानपुर 26 सितम्बर/ मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य बाल संरक्षण आयोग के मा0 सदस्या श्रीमती निर्मला पटेल, मा0 सदस्य ई0 अशोक कुमार यादव, का जनपद सुलतानपुर का भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 25.09.2023 एवं 26.09.2023 को किया गया। प्रथम दिन समय 12ः00 बजे मा0 सदस्यों द्वारा कम्पोजिट विद्यालय पखरौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त यह पाया गया कि विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है, जिसके सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भवन निर्माण की कार्यवाही पूर्ण कराये। तत्पश्चात समय 01ः00 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र पखरौली में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण स्टाल लगाया गया साथ ही मा0 सदस्यगण द्वारा आम जन मानस को पोषण शपथ दिलाई गई एवं गोद भरायी व अन्नप्राशन किया गया।
तत्पश्चात मा0 विद्यालय, हनुमानगंज के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र हनुमानगंज का भी निरीक्षण किया गया वहां पर भी गोद भरायी व अन्नप्राशन किया गया, तद्पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भदैया का निरीक्षण किया गया उपस्थिति छात्राओं से संवाद किया गया छात्राओं द्वारा गणित की शिक्षिका के रिक्त पद पर शीघ्र ही भर्ती कराये जाने की मांग की गई जिसके क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही रिक्त पद पर भर्ती कराना सुनिश्चित करें। मा0 सदस्यगणों द्वारा कस्तूरबा गाधी विद्यालय में दोपहर का भोजन छात्राओं के साथ किया। तद्पश्चात जिला अस्पताल के एन0आर0सी0 वार्ड का निरीक्षण किया गया। भर्ती मरीजों के परिजनो को फल वितरित किया गया। इसके साथ ही आई0सी0यू0 वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। तद्पश्चात जिला कारागार, सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया महिला कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और 18 से 21 वर्ष के पुरुष कैदियों से भी वार्ता की गई, जेल की साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारु पायी गई। तद्पश्चात सखी वन स्टाप सेन्टर, पाॅचोपीरन, निजाम पट्टी का निरीक्षण किया गया, सेन्टर के समस्त कर्मचारी अपने-अपने रोस्टर में उपस्थित पाये गये, सेन्टर की साफ-सफाई की व्यवस्था व सेन्टर की कार्य प्रणाली की सराहना की गई।
भ्रमण के दूसरे दिन निरीक्षण भवन पी0डब्लू0डी0 सुलतानपुर में जन सुनवायी एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19/समान्य) के लाभार्थियों से वार्ता की गई। तद्पश्चात समय 02ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, सुलतानपुर में मा0 सदस्यगण उ0प्र0 राज्य बाल आयोग की अध्यक्षता में बाल मुद्दो से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने सूचनाओं के साथ प्रतिभाग किया गया। बैठक में बाल सेवा योजना (कोविड-19), बाल सेवा योजना (सामान्य), चाइल्ड हेल्प लाइन, कन्या सुमंगला योजना इत्यादि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सक्षिप्त परिचय तथा वित्तीय वर्ष- 2023-24 में योजनाओें की प्रगति जानकारी दी गई। तद्पश्चात बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर द्वारा मा0 सदस्य महोदया/महोदय को अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2023 से सितम्बर 2023 तक दत्तक ग्रहण प्रावधानों के अन्तर्गत कुल 06 बच्चों के प्रकरण प्राप्त हुये है जिसमें 03 बच्चों को स्वतन्त्र घोषित किया जा चुका हैं व 01 नवजात बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, व 02 केस लम्बित है जिसका प्रकाशन जिला बाल संरक्षण इकाई, सुलतानपुर द्वारा करा दिया गया है साथ ही अन्य मामलों की जानकारी भी प्राप्त की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक, सुलतानपुर द्वारा जनपद सुलतानपुर में कुल 347 माध्यमिक विद्यालय है, जिसमें कुल राजकीय विद्यालयों की संख्या 25, कुल अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की संख्या 58, कुल वित्त विहीन विद्यालयों की संख्या 264 है, जिसमें बालक बालिकाओं सहित जनपद में कुल 186551.00 बच्चें अध्यनरत है, बारी-बारी से विभिन्न विभागों से आये विभागाध्यक्षों द्वारा अपने अपने विभाग की वित्तीय वर्ष 2023-24, की प्रगति से मा0 सदस्य महोदया/महोदय को अवगत कराया गया। मा0 सदस्य महोदय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में एक युद्व नशें के विरुद्ध अभियान अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में प्रहरीक्लब तथा आर0टी0ई0 एक्ट के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जरुरतमद नवीन विद्यार्थियों के प्रवेश कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही आबकारी विभाग को जनपद सुलतानपुर में समस्त शराब के ठेको पर सी0सी0टी0बी0 कैमरा लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी, सुलतानपुर को दिनांक 17 नवम्बर, 2022 से बाल सम्बन्धित प्रकरण में आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के तथा नवजात बच्चों की माताओं को कुपोषण रहित किये जाने हेतु समय-समय पर जाॅच कराये जाने के निर्देश मा0 सदस्य महोदया/महोदय द्वारा दिये गयें। अन्त में मा0 सदस्य महोदया/महोदय की अनुमतिपरान्त वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी, सहायक श्रमायुक्त मधुवन राय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, श्रीमती रुपाली सिंह, संरक्षण अधिकारी, श्रीमती रेखा गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती सीता सिंह, केन्द्र प्रशासक, इत्यादि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित

Tue Sep 26 , 2023
आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित सुलतानपुर 26 सितम्बर/ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती समारोह के आयोजन की रूप […]

You May Like

Breaking News