सुलतानपुर।दिल्ली से 600 किमी•का सफर तय कर सड़क मार्ग से तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर 3:20 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।तत्पश्चात श्रीमती गांधी ने बंधुआकला बाजार में आयोजित जन चौपाल को संबोधित किया।जन चौपाल में बड़ी संख्या में मौजूद युवा, महिलाओं व बुजुर्गों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने कहा मैं जाति कौम पूछे बिना सबका भला व सबकी मदद करती हूं।उन्होंने कहा साढ़े चार सालों में वह 11सौ गाँवो में एक से दो बार जा चुकी हैं।इस दौरान 40-50 हजार लोगों के जमीन व राजस्व से जुड़े विवादों का समाधान कराया है।उन्होंने कहा मुझे लोगों की मुसीबत में खड़े होने पर बहुत खुशी होती है।यहां पर जिला पंचायत सदस्य जफर खान ने संबोधित करते हुए सांसद द्वारा कराए गए तमाम कार्यों का व्यौरा रखा।इसके बाद श्रीमती गांधी हसनपुर गांव स्थित हनुमानगढ़ी पहुंची।यहां पर उन्होंने भाजपा के धम्मौर व शिवनगर मण्डल के पदाधिकारियों व बड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।इस दौरान मिले क्षेत्रीय समस्याओं के प्रार्थनापत्रों को मौके पर मौजूद एसडीएम सीपी पाठक, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी तथा बिजली सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को देकर त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। यहां पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आपने अब तक जो भी मांगा मैंने हर वादा पूरा करने का काम किया है।मैं संसदीय क्षेत्र के हर व्यक्ति को खुशहाल देखना चाहती हूं। इसके पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा श्रीमती गांधी उत्तर प्रदेश की ही नहीं देश की सबसे लोकप्रिय सांसदों में एक है, जो लगातार अपनी जनता के बीच में रहकर विकास कार्यो को पंख देती रहती हैं। इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पहुंची वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता शशीकांत पाण्डे,ब्लाक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह, जि•प•स•नन्दन चतुर्वेदी, श्याम बहादुर पाण्डेय, राजेश पाण्डे,इन्दर तिवारी, महेश सिंह,जंग बहादुर सिंह,संदीप प्रताप सिंह,महताब आलम, आरपी मिश्र, लक्ष्मीकांत तिवारी,नन्दलाल पाल, राम बहादुर सिंह,महेश यादव, महेन्द्र सिंह, संजय सिंह,दिलीप सिंह,प्रमोद सिंह,अवधेश दूबे,संजय सिंह,राम चन्द्र दूबे,प्रशांत द्विवेदी,प्रदीप यादव, इरफान खान ,पिंकू अग्रवाल,इन्द्रमणि उपाध्याय,मो• अनवर खान आदि मौजूद रहे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी सोमवार 28 अगस्त को प्रात: 7:00 बजे से शास्त्रीनगर आवास पर जन समस्याओं का निस्तारण करेंगी। इसके बाद श्रीमती गांधी 10:30 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22129/30 तुलसी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी।11:00 बजे इटकौली में बीसी सखियों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगी।इसके बाद श्रीमती गांधी कादीपुर विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315
Next Post
पीएम के 'मन की बात' का 104 वां एपिसोड 1545 बूथों पर सुना गया मन की बात का कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादाई : डा०आरए वर्मा
Mon Aug 28 , 2023
You May Like
-
1 year ago
नर्सिंग होम पर संयुक्त टीम ने मारा छापा
-
9 months ago
श्रीलंका की जेल से रिहा हुए भारतीय मछुआरे
-
11 months ago
कांग्रेस के लिए 24 की सबसे बड़ी चुनौती