सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे बने जान लेवा विभाग बेखबर
जगदीशपुर— सड़को के किनारे हर घर जल विभाग द्वारा जगह जगह खोदे गए गड्डों में यात्री व राहगीर गिर कर घायल होकर मौत को गले लगा रहे है जबकि विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी मामला ज्यो का त्यों ही बना हुआ है
विकास खण्ड के दर्जनो गावो में सरकार द्वारा हर घर को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से सड़क व गावो की गलियों में विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के उद्देश्य से जगह जगह गड्ढे खड़ंजा ,इंटर लॉकिंग खोदकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा जिसमे गड्ढे बनाकर मशीन द्वारा अंडर ग्राउंड पाइप पड़ रही है विभाग द्वारा सड़क के किनारे गड्डे करने के बाद पटाई कार्य न करने से यात्री व जानवर गिर घायल होकर मौत को गले लगा रहे है पूर्व में कस्बा स्थित सी एच सी के सामने बने गड्ढे में गाय गिरने से मौत हो गई वही पासी का पुरवा निवासी रामराज शाम को कस्बा से घर जाते समय सड़क के किनारे बने गड्ढे में गिरकर घायल हो गए यह तो एक बानगी है जिसमे दर्जनों घटनाए हो चुकी वही गाव वालो ने बताया कि जगह जगह उखड़े खड़ंजो से आवागमन बाधित होने के साथ लोग गिरकर घायल भी होते रहते है इस बाबत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी मामला जस का तस ही बना है