ट्रक व बाइक की भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत
जगदीशपुर अमेठी। से घर जा रहे तीन बाइक सवार की ट्रक से भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव निवासी अमित पुत्र बनारसी अपने मित्र आकाश और एक अन्य रिश्तेदार के साथ बाइक से भाई की शादी का कार्ड बांटने गया हुआ था। रात लगभग 8 बजे जगदीशपुर रायबरेली मार्ग पर नौडाड गांव के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है