राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत।
अमेठी। जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम आयोजक, खेल जगत फाउण्डेशन, उ0प्र0 रतन कुमार गुप्ता द्वारा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में 08 नवम्बर 2023 को 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की विभिन्न खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी अमेठी, काशीनाथ व बी0डी0ओ0 अमेठी, विनय कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकार एथलेटिक्स 100, 200, 400 मी0, रस्साकसी, खो-खो, कबड्डी, हॉकी, वालीबाल, शतरंज, योग, ताइक्वाण्डो, कराटे, हैण्डबाल, डांस स्पोर्ट्स, भाषण प्रतियोगिता टापिक मेजर ध्यानचंद जीवनी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया तथा समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमेठी विशाल अग्रहरि द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं विजेता तथा उपविजेता टीम को खेल प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जीवन रक्षक राम आसरे, मो0 आरिफ, मो0 नदीम, कु0 लवली तिवारी, मोना सिन्हा, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक/प्रशिक्षिका भीम प्रताप, खेल प्रशिक्षिका डी0ए0वी0 एच0ए0एल अमेठी पूर्णिमा तिवारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।