जिलाधिकारी ने अवैध अड्डों से शराब खरीदने एवं सेवन से बचने के लिए जनसामान्य से की अपील।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में दीपावली पर्व के दृष्टिगत अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकती है, जो एक प्रकार का घातक जहर है। उन्होंने बताया कि इसके सेवन से ऑखों की रोशनी जाने के साथ-साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है तथा अन्य स्रोतों से खरीद कर किसी अनुज्ञापी या विक्रेता द्वारा अवैध शराब की बिक्री करते हुए पाये जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी, सस्ती अवैध मदिरा के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें। उन्होंने बताया कि अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की बिक्री के अड्डों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, यदि किसी व्यक्ति को अवैध मदिरा की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल जनहित में जनपद के प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को उनके दूरभाष नम्बर के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के मो0नं0-9454465640, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-गौरीगंज नागेन्द्र सिंह मो0नं0-9454466238, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-अमेठी सतीश चन्द्र दीक्षित मो0नं0-9451900699, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-मुसाफिरखाना चन्द्रभान वर्मा मो0नं0-9450644754 एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-तिलोई रानी सागर मो0नं0-9454467092 पर सूचना दे सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर अवैध मदिरा के अड्डों पर तुरन्त प्रशासनिक कार्यवाही में मददगार एवं सम्भावित जनहानि को रोकने में उपयोगी हो सकती है तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पता गुप्त रखा जायेगा।