भारत के आर्थिक सहयोग से नेपाल में स्कूल भवन और छात्रावास का उद्घाटन

भारत के आर्थिक सहयोग से नेपाल में स्कूल भवन और छात्रावास का उद्घाटन

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के लामजंग में एक स्कूल की इमारत और छात्रावास का उद्घाटन किया गया। काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा लामजंग के बेसिशहर नगर पालिका क्षेत्र में भारतीय सहायता से निर्मित श्री लामजंग सेकेंडरी स्कूल की इमारत और छात्रावास का आज औपचारिक उद्घाटन किया गया।
इस स्कूल भवन एवं छात्रावास पर ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के तहत 2.16 करोड़ नेपाली रुपये खर्च हुए हैं।
भारतीय दूतावास ने बताया कि उद्घाटन समारोह में नेपाल स्थित भारतीय मिशन में द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना ने उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा कार्यक्रम में नेपाल के कानून, न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री धनराज गुरुंग और लामजंग जिला समन्वय समिति के प्रमुख पूर्ण बहादुर गुरुंग भी मौजूद रहे।
यह प्रोजेक्ट ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के तहत नेपाल में शैक्षिक और कई अन्य क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 550 से अधिक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) में से एक है। इससे पहले हाल ही में भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के उदयपुर जिले में बनने वाले एक स्कूल भवन की आधारशिला रखी गई थी। इसके अलावा हुम्ला जिले में निर्मित दो स्कूल भवनों का भी उद्घाटन किया गया था।
गौरतलब है कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए अग्रसर रहता है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र भी प्रमुख है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चाबहार बंदरगाह से लेकर समुद्र में व्यावसायिक जहाजों पर बढ़ रहा खतरा

Tue Jan 16 , 2024
चाबहार बंदरगाह से लेकर समुद्र में व्यावसायिक जहाजों पर बढ़ रहा खतरा ईरान की दो दिवसीय यात्रा पर राजधानी तेहरान पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ द्विपक्षीय बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने रणनीतिक रूप से अहम चाबहार बंदरगाह से […]

You May Like

Breaking News