संगठित हिन्दू श्रृंखला परिषद् में हुई पदोन्नति के साथ नवीन दायित्वों की घोषणा
अमेठी
संगठित हिन्दू श्रृंखला परिषद् की गुरुवार साप्ताहिक राष्ट्रीय बैठक में हिन्दू अंशुमान सिंह संपादक (अमेठी सुमन) को जिला अध्यक्ष अमेठी , हिन्दू छवि राम यादव को जिला अध्यक्ष बदायूं ,हिन्दू चंद्रेश को जिला मंत्री रायबरेली , हिन्दू दुर्गेश पाण्डेय को सरेनी विधानसभा महामंत्री के दायित्व की घोषणा के साथ ही हिन्दू राजन की कार्यकुशलता को देखते हुए विधान सभा सरेनी उपाध्यक्ष से विधान सभा सरेनी का संयोजक बनाकर पदोन्नति कर संगठित हिन्दू श्रृंखला परिषद् के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू एस पी सिंह राजपूत जी ने सम्मानित किया और संगठित हिन्दू अखण्ड भारत के लक्ष्य प्रति के साथ साथ धर्म राष्ट्र की रक्षा का संकल्प भी दिलाया और आगामी 4 सितंबर को संगठन के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या में या 4 सितंबर को ही संगठित हिन्दू सत्संग केंद्रों में और हर घर सत्संग अभियान के अंतर्गत सुंदरकांड , हनुमान चालीसा , महाआरती एवम् आरती कर धूमधाम से मनाने का आग्रह भी किया बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री हिन्दू राहुल बड़ोदे, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी हिन्दू अजीत सहित अन