सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एक बार फिर शेयर बाजार ने गिरावट का दौर देखा। इस गिरावट के बीच भी कुछ पेनी स्टॉक्स रॉकेट की तरह बढ़ रहे थे। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक प्रकाश स्टीलेज का है। यह स्टॉक 4 रुपये का है और इसमें शुक्रवार को 10 प्रतिशत की तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक का हाई 5.01 रुपये था। वहीं, 52 वीक हाई की बात करें तो 6.81 रुपये है, जो अगस्त 2022 में था।
कैसे हैं तिमाही नतीजे: बता दें कि प्रकाश स्टीलेज का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 21.02 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले जून तिमाही में यह 1.89 करोड़ था। इस तरह, सालाना आधार पर 1012.62% की तेजी आई है। नेट सेल्स की बात करें तो 29.04 करोड़ रुपये है। यह एक साल पहले के इसी तिमाही के मुकाबले 73.69% ज्यादा है। एक साल पहले जून तिमाही में सेल्स 16.72 करोड़ रुपये था। EBITDA की बात करें तो 21.33 करोड़ रुपये है। एक साल पहले के जून तिमाही के मुकाबले 901.41% ज्यादा है।
मैनेजमेंट में बदलाव: प्रकाश स्टीलेज के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है। कंपनी ने बताया कि राजेश कुमार अग्रवाल को 10 अगस्त, 2023 से 09 अगस्त, 2028 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए कंपनी के अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नामित) के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, कमल पी. कानुगो को 10 अगस्त से 5 साल की अवधि के लिए कंपनी के अतिरिक्त निदेशक (पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नामित) के रूप में नियुक्त किया गया है।