जगदीशपुर– उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत जगदीशपुर ,शुक्ल बाजार , जायस से कौशल विकाश योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित अड़सठ लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सीटड़ हेड ऑफिस जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र से स्लीपर बस से गुजरात भेजा गया , सभी को सीटेड के प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता सीटेड द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव करवाया गया जिसमे उपरोक्त केंद्र से अड़सठ लाभार्थियों का चयन स्काई टेक्सटाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुजरात में हुआ , सभी जिसमे लाभार्थियों को 15000 प्रतिमाह वेतन व हॉस्टल की सुविधा दी गयी है सभी की ज्वाइनिंग हो जाएगी I वर्तमान में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजना कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत सीटेड न द्वारा सभी तहसीलों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर बेरोजगार युवक युवतियों को अप्रैल , रिटेल , कंप्यूटर , व हेल्थ केयर सेक्टर में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमे समय समय पर लाभार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत नौकरी दिलाई जाती है I बस को सीटेड के निदेशक व लधु उद्योग भारती के अध्यक्ष ई संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया ,इस समय औद्योगिक क्षेत्र के संतोष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष लधु उद्योग भारती , गोरखनाथ शुक्ल कोषाध्यक्ष , अतुल्य कुमार शुक्ला, डी सी शुक्ला महामंत्री , दिनेश श्रीवास्तव व सीटेड के सभी स्टाफ मौजूद रहे , सीटेड निदेशक संजय सिंह द्वारा बताया गया की इसी प्रकार लाभार्थियों को प्रशिक्षत कर समय समय पर नौकरी हेतु भेजा जाता है सितम्बर माह में एक और बस से लाभार्थियों को पंजाब नौकरी हेतु भेजा जायेगा , कौशल विकाश मिशन योजना के जिला समन्वयक राजीव पाठक द्वारा मौखित वार्ता में बताया की सभी प्रशिक्षण तथा सेवायोजन का कार्य उनकी तथा जिला प्रशाशन की देखरेख में किया जा रहा है , सभी तहसीलों में प्रशिक्षन केंद्र स्थापित किया गया है जिसमे जनपद का कोई भी कैंडिडेट निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर जॉब प्राप्त कर सकता है