दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापेमारी।
रामगंज बाजार से लिया नमकीन और मिठाई का नमूना।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर दीपावली पर्व पर मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी आज भी जारी रही। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमाशंकर पटेल ने रामगंज बाजार में संजय ट्रेडर्स के यहाँ से नमकीन का नमूना प्रयोगशाला से जाँच कराने हेतु संग्रहित किया। मौके पर बहुत अधिक अस्त व्यस्त अवस्था में भण्डारित खाद्य सामग्री पाई गई, जिसके सुधार हेतु सबंधित खाद्य कारोबारी को नोटिस जारी किया जा रहा है। रामगंज बाजार में ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी रश्मि प्रभा ने ख़ुशी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट से पतीसा मिठाई का नमूना भी लिया। दोनों ही कारोबारियों द्वारा महज पंजीकरण लेकर खाद्य कारोबार किया जा रहा था जबकि दोनों कारोबारी अनुज्ञप्ति श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, मौके पर पाई गई कमियों में सुधार हेतु दो सप्ताह का समय देते हुए सुधार नोटिस जारी किया गया। निर्धारित अवधि में अनुपालन न पाए जाने पर पंजीकरण निरस्त करते हुए सम्बंधित खाद्य प्रतिष्ठान पर कारोबार बंद कराया जायेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी लगातार जारी है।