अमेठी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता मित्रसेन वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त किसानों हेतु 01 सितम्बर 2023 से सहकारी समितियों/संस्थाओं में सदस्यता महाअभियान चलाया जायेगा, इसके तहत प्रत्येक समिति/संस्था में कम से कम 200 सदस्य बनाया जायेगा तथा सदस्यता महाअभियान 01 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि समितियों में सदस्य बनने हेतु किसान श्रमिक राजगीर एवं इलेक्ट्रीशियन आफलाइन/आनलाइन वेबसाइट www.pacsmember.in एवं टोल फ्री नं0-1800212884444 द्वारा सदस्य बन सकता है तथा आफलाइन सदस्य बनने हेतु समिति के सचिव एवं सम्बन्धित शाखा प्रबन्धक, जिला सहकारी बैंक से सम्पर्क कर मु0 221/- रू0 जमा कर सदस्य बन सकता है। उन्होंने बताया कि पुराने सदस्य जिनका अंशधन समितियों में जमा है, नये सिरे से सदस्य बनकर अपना सम्पूर्ण अंशधन अपने खाते में हस्तान्तरित करा सकते है तथा समिति में सदस्य बनने हेतु समिति के सचिव तथा समिति द्वारा नामित स्वयंसेवक से सम्पर्क कर उपरोक्त धनराशि जमा कर सदस्यता अभियान का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि समितियों में वर्तमान भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि के तहत समितियों का स्वावलम्बी किया जा रहा है जिसके तहत समितियों में कामन सर्विस सेन्टर, जन औषधि, फेयर साफ स्थापित किये जा रहे है एवं समिति का सदस्य बनने पर उपरोक्त योजनाओं के साथ-साथ समिति के माध्यम से उर्वरक, बीज, कृषि यंत्र, खेती के लिए पौध पोषक तत्व तथा सदस्यों को 3 प्रतिशत पर कृषि ऋण एवं अन्य शासकीय योजनाएं जोकि समय-समय पर संचालित होंगी, का लाभ प्राप्त होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि समिति की सदस्यता के उपरान्त समिति में होने वाले निर्वाचन में सदस्य की सहभागिता सुनिश्चित होगी तथा सदस्यता महाअभियान को सुचारू रूप से संचालित किए जाने एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति एवं आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करने हेतु जनपद स्तर पर 29 अगस्त 2023 को 12ः30 बजे कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता जनपद अमेठी सहकारी संघ भवन गौरीगंज में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनपद के समस्त किसान उक्त कार्यशाला में उपस्थित होकर सदस्यता एवं सहकारिता विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315
Next Post
बांसगांव थाना अध्यक्ष चंद्रभान सिंह और उनके चौकी इंचार्ज राम सिंह अन्य सहयोगियों के साथ पुलिस ने मुलजिम को किया गिरफ्तार
Fri Aug 25 , 2023
You May Like
-
5 months ago
ब्रिटेन की यात्रा करते समय रहें सतर्क और सावधान