अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद थीम पर चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।
अमेठी। आज “अष्टम आयुर्वेद दिवस” के अवसर पर “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” थीम पर कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज में आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 368 रोगियों की बीपी की जांच, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक एवं योग चिकित्सा पद्धतियों से निःशुल्क चिकित्सा किया गया एवं औषधि का वितरण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने भगवान धन्वंतरि जी की प्रतिमा पर पुष्प माला व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिविर संचालक डॉक्टर अनुपम श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी), डॉ गोपाल जी सिन्हा जिला होम्योपैथिक अधिकारी, डॉ वेदमनी पांडे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर मधुबन किशोर यूनानी चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजीव कुमार होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, योग प्रशिक्षक राजेश कुमार दुबे तथा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।