पोलियो करेक्टिव सर्जरी हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में कराएं रजिस्ट्रेशन।
अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे जिनको कान से सुनाई नहीं देता है उन बच्चों में ऑपरेशन के माध्यम से उच्च तकनीकी की सुनने की मशीन जिसकी कीमत ₹600000 है, को निःशुल्क लगवाने तथा 0 से 18 वर्ष तक के पोलियो ग्रसित बच्चे/युवक जिनके घुटनों का ऑपरेशन कर पैर सीधा किया जाना हो, को पोलियो करेक्टिव सर्जरी (शल्य चिकित्सा योजना) के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा कराए जाने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन अपना रजिस्ट्रेशन यथाशीघ्र जनपद के कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन कमरा नं0-20 गौरीगंज में करा सकते हैं।