इंदिरा गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम: शीघ्र बनेगा मेडिकल कॉलेज संजय गांधी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, सांसद ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
अमेठी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को संजय गांधी अस्पताल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर का उद्घाटन अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने संजय गांधी अस्पताल की गरीबों के इलाज में भूमिका की सराहना की और कहा कि अस्पताल शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित होगा।
सांसद का स्वागत अस्पताल के प्रशासक मनोज मुट्टू, सीईओ शर्मिला राय चौधरी, मुख्य वित्त अधिकारी एके जैन और सीओओ अवधेश शर्मा की अगुवाई में किया गया। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला।
प्रशासक मनोज मुट्टू ने घोषणा की कि अस्पताल जल्द ही मेडिकल कॉलेज का रूप लेगा, जिससे ग्रामीण और गरीब क्षेत्रों के लोग उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से वंचित नहीं रहेंगे।
रक्तदान शिविर का आयोजन और सम्मान समारोह
ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में सांसद ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और एक दर्जन से अधिक रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह शिविर ज्योति कलश फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था।
किसानों की समस्याओं पर ध्यान
पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद ने जिले में उर्वरक की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों के अनुसार पर्याप्त डीएपी उपलब्ध है, तो किसानों को लंबी कतारों में क्यों लगना पड़ रहा है। उन्होंने इसे जांच का विषय बताया।
सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उपचुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम ने न केवल इंदिरा गांधी की स्मृति को जीवंत किया, बल्कि गरीबों और जरूरतमंदों के लिए संजय गांधी अस्पताल की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।