मा. मुख्यमंत्री जी ने अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
699.79 करोड़ की लागत से 879 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
प्रदेश सरकार द्वारा गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ की धनराशि के साथ ही डिप्टी एसपी का पद भी दिया जा रहा है……..मा. मुख्यमंत्री
अमेठी। मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करने के साथ ही 699.79 करोड़ की लागत से 879 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में 111000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया की बात देश के खिलाड़ियों के प्रति प्रत्येक युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए आवाहन किया था तो पूरे देश में खेल की प्रतियोगिताएं बढी थी विगत तीन-चार वर्षो से हर संसदीय क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है, गांव से लेकर न्याय पंचायत स्तर पर, स्कूल से लेकर के कॉलेज स्तर पर और पूरे संसदीय क्षेत्र के एक-एक खिलाड़ी को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ जोड़ा जा रहा है पहले चरण में सैकड़ो की संख्या में दूसरे चरण में हजारों की संख्या में और अब अमेठी में 111000 खिलाड़ियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर मा. प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के सपने को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एशियन गेम्स में 107 भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल जीते थे जिसमें से 25 फ़ीसदी मेडल उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते थे उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार तीन-तीन करोड़ की रुपए की धनराशि देने के साथ ही उन्हें डिप्टी एसपी का पद भी देने जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 80000 युवक मंगल और महिला मंगल दलों को खेल कूद किट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं जिन्होंने अलग-अलग प्रतियोगिताओं अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते थे और नौकरी के लिए इधर-उधर तलाश रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरी और प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में खेलकूद मैदान, प्रत्येक विकासखंड में मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर एक स्टेडियम के निर्माण के साथ ही गांव-गांव में ओपन जिम बनाने के साथ ही खिलाड़ियों को स्पोर्ट किट भी उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अमेठी आज अपने एक नए रूप में पहचान बना रही है अमेठी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी इसके साथ ही लगभग 700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का आज लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, आंगनबाड़ी, वन स्टाप सेंटर एवं अन्य विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं जिसका लाभ अमेठी वासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है जिनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार अमेठी के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही अब सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा, जिसके अंतर्गत गांव-गांव के कलाकारों को वैश्विक स्तर पर मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहला स्पोर्ट यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम से स्थापित कर रही है जो उत्तर प्रदेश में खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी, मा. केंद्रीय मंत्री एवं अन्य मा. मंत्रीगणों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत का संग्रहण किया गया। कार्यक्रम में मा. केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी जी ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए सभी खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था जिसमें 111000 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को आज पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल जगत में गांव-गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। कार्यक्रम के दौरान मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, क्रिकेटर सुरेश रैना, महिला खिलाड़ी पीटी उषा जी का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर मा. मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश श्री धर्मपाल सिंह, मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चन्द्र यादव, मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा. सांसद उत्तर पूर्व दिल्ली श्री मनोज तिवारी, मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मा. विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, मा. विधायक सलोन अशोक कोरी, माननीय सदस्य विधान परिषद गोविंद नारायण शुक्ल, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय राय, जिला अध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र सहित अन्य मा. जनप्रतिनिधि, मंडलायुक्त अयोध्या मंडल श्री गौरव दयाल, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।