खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं माटीकला क्षेत्र में उद्यमिता विकास और नवाचार की सम्भावनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुलतानपुर 11 अक्टूबर/खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं माटीकला क्षेत्र में उद्यमिता विकास और नवाचार की सम्भावनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष मिश्र ने 09 उद्यमियों को विभागीय सहायता से प्रदान किये जा रहे बैंक ऋण एवं उद्यम स्थापना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामोद्योग योजनाएं महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ऋण वितरण योजनाओं के अतिरिक्त टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क दोना पत्तल एवं पॉपकार्न मेकिंग मशीन तथा माटीकला में नवाचार के इच्छुक उद्यमियों को विद्युत चालित चाक एवं डाई आदि का वितरण कराया जाता है, जिनके माध्यम से शिक्षित और कौशल विकास कार्यक्रमों से लाभान्वित युवा एवं आमजन स्वयं का उद्योग स्थापित कर राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं। कार्यकम में ग्रामोद्योग योजना के लाभान्वित मत्स्येन्द्र प्रताप शाही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक रुद्रदेव प्रसाद मिश्र, कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार पाण्डेय, राम प्रकाश पाल, शनि कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।