दुनिया पर चढ़ा योग का खुमार: विदेशों में भारतीय दूतावास के योग सत्रों में पहुंचे हजारों लोग

दुनिया पर चढ़ा योग का खुमार: विदेशों में भारतीय दूतावास के योग सत्रों में पहुंचे हजारों लोग

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग अब भारत से निकलकर वैश्विक पटल पर पहुंच गया है। इसकी बानगी एक बार फिर शुक्रवार को देखने को मिली, जब भारत के श्रीनगर से लेकर अमेरिका के न्यूयॉर्क तक दुनिया के लगभग सभी देशों में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
दुनिया के विभिन्न देशों की राजधानी और अन्य शहरों में स्थित भारतीय दूतावास, उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न योग सत्र आयोजित किए, जिनमें हजारों की संख्या में भारतीय समुदाय और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एशिया से लेकर अफ्रीका व अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया और यूरोप से लेकर खाड़ी के देशों तक योग की गूंज सुनाई दी।
न्यूयॉर्क के विख्यात टाइम्स स्क्वायर पर योग को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिला। यहां स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने टाइम्स स्क्वायर एलायंस के साथ मिलकर विशेष योग सत्र आयोजित किए, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया! दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में सात योग सत्र शामिल थे, जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 10 हजार योग प्रेमियों ने भाग लिया।
जापान के टोक्यो में बारिश के बीच भारतीय दूतावास ने योग सत्र आयोजित किया और यहां लोग छाता लेकर योग करते नजर आए। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में लोगों ने योग सत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। वहीं, चीन की राजधानी बीजिंग में छात्रों ने योग किया। पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा में योग के प्रति जागरूक लोगों का सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा।
लोगों को योग के प्रति जागरूक करने और 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए भारतीय मिशन ने 1 महीने पहले ही दुनियाभर के शहरों में ‘योगा प्री-इवेंट’ शुरू कर दिए थे। भारतीय मिशनों द्वारा इन योग सत्रों में योग प्रशिक्षकों की सुविधा प्रदान की गई और भारतीय समुदाय के अलावा स्थानीय लोगों को भी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान सोशल मीडिया पर इस वर्ष की थीम हैशटैग ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ ट्रेंड कर रहा था। भारतीय मिशनों ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर हैशटैग के साथ योग सत्रों की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें पड़ोसी देश श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार, चीन और आसियान देशों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, मैक्सिको, नॉर्वे, थाईलैंड, मॉरीशस, सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, ओमान, बहरीन, इराक, सीरिया, मिस्त्र, वियतनाम, अर्जेंटीना, ब्राजील, युगांडा, पनामा, निकारागुआ और कोस्टा रिका, पेरू एवं बोलीविया, गुयाना, हांगकांग, माल्टा, जिम्बाब्वे, नाइजीरिया, तंजानिया, इथोपिया, फुएंत्शोलिंग, जॉर्डन, याउंडे, कोटे डी आइवर, मेक्सिको, सेशेल्स, कोलंबिया, इंडोनेशिया, एस्वातिनी, मॉरिटानिया, सिएटल, बीरगंज, सिलहट, स्कॉटलैंड, अजरबैजान और अन्य कई देश शामिल हैं।
विदेशों के अलावा भारत में भी हर वर्ष की तरह योग की धूम रही, जहां कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों ने योग सत्र आयोजित किए। पीएम मोदी ने जहां श्रीनगर की डल झील के किनारे योग किया, वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और पबित्रा मार्गेरिटा के साथ अन्य मंत्रियों और नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित विभिन्न योग सत्रों में शिरकत की।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 10 अहम समझौते, कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

Sat Jun 22 , 2024
भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 10 अहम समझौते, कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने […]

You May Like

Breaking News