सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए बैंक द्वारा व्यवसाय वृद्धि हेतु व्यक्तिगत व समूह ऋण कराया जायेगा उपलब्ध।
अमेठी। परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि डूडा द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु शासन/सूडा द्वारा नगर पालिका परिषद् गौरीगंज, नगर पालिका परिषद जायस एवं नगर पंचायत अमेठी के लिये व्यक्तिगत ऋण हेतु 15 एवं समूह लोन हेतु 03 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त नगर निकाय के निवासियों को सूक्ष्म उद्यम प्रारम्भ करने अथवा व्यवसाय वृद्धि हेतु रु० 2 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण तथा रु० 10 लाख तक का समूह ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें योजना के नियमानुसार 7 प्रतिशत से अधिक लगने वाला ब्याज सब्सिडी के रूप में विभाग द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजनार्न्तगत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा आधार कार्ड, तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र रू0 1 लाख से कम, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, 02 पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोग्राफ, शैक्षिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, रू0 10 का स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र तथा दुकान की 02 फोटोग्राफ अभिलेख आवश्यक है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नगर निकाय कार्यालय या सूडा कार्यालय गौरीगंज में उपरोक्त अभिलेखों सहित किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।