भारत-जापान के बीच लगातार बढ़ता रक्षा_ सुरक्षा सहयोग
जापान के दौरे पर गए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने टोक्यो की सेमीकंडक्टर निर्माता रैपिडस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की।
जापान में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने रैपिडस के चेयरमैन टेटसुरो हिगाशी और रैपिडस के अध्यक्ष अत्सुयोशी कोइके के साथ भारत में सेमीकंडक्टर सह-निर्माण के अवसरों पर चर्चा की।
_______________________________
जापान दौरे पर गए क्वात्रा ने भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण के अवसरों पर की चर्चा।
_______________________________
क्वात्रा ने जापान के उप विदेश मंत्री मसाताका ओकानो के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम पर एक व्यापक वार्ता की। इससे पहले क्वात्रा ने जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री शिन होसाका के साथ चर्चा की थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच स्वतंत्र, खुले, शांतिपूर्ण और समृद्ध इंडो-पैसिफिक पर बातचीत हुई और सुचारू रक्षा उद्योग एवं प्रौद्योगिकी सहयोग पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
टोक्यो यात्रा के दौरान विदेश सचिव जापान के रक्षा मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री कियोशी सेरिजावा से भी मिले और भारत-जापान के बीच लगातार बढ़ते रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग का जायजा लिया।
जापान के साथ सेमीकंडक्टर के सह-निर्माण पर चर्चा खासतौर पर महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत सेमीकंडक्टर डिजाइन, निर्माण और प्रौद्योगिकी विकास का वैश्विक केंद्र बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत सेमीकंडक्टर के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रहा है और देश में इससे जुड़ी विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)