*एसटीएफ प्रयागराज यूनिट द्वारा 25-25 हजार रुपये के ईनामिया 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*
अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ प्रयागराज यूनिट मय हमराही द्वारा थाना कमरौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 95/23 धारा 60(1), 63, 72 आबकारी अधि0 व 419,420,467,468,471 भादवि में वांछित 25-25 हजार रुपये के ईनामिया 02 नफर अभियुक्त 1.पवन कुमार पुत्र रामफल निवासी 349 वीपीओ खेराती खेड़ा शहर फतेहाबाद हरियाणा उम्र करीब 32 वर्ष व 2.मनवीर सिंह उर्फ मनू पुत्र सत्यभान सिंह निवासी बयाना खेड़ा 16 हिसार हरियाणा उम्र करीब 31 वर्ष को हरियाणा से गिरफ्तार कर दिनांक 25.01.2024 को थाना कमरौली पर उपस्थित हुए । एसटीएफ टीम प्रयागराज यूनिट व थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाहीकी जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–*
1. पवन कुमार पुत्र रामफल निवासी 349 वीपीओ खोराती खेड़ा शहर फतेहाबाद हरियाणा उम्र करीब 32
2. मनवीर सिंह उर्फ मनू पुत्र सत्यभान सिंह निवासी बयाना खेड़ा 16 हिसार हरियाणा उम्र करीब 31 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग-*
• मु0अ0सं0 95/23 धारा 60(1), 63, 72 आबकारी अधि0 व 419,420,467,468,471 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी । (में वांछित)
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 रणेन्द्र सिंह एसटीएफ टीम प्रयागराज यूनिट ।
2. हे0का0 अमित कुमार शर्मा एसटीएफ टीम प्रयागराज यूनिट ।
3. हे0का0 अजय यादव एसटीएफ टीम प्रयागराज यूनिट ।
4. हे0का0 संतोष कुमार एसटीएफ टीम प्रयागराज यूनिट ।
5. का0 किशन चन्द एसटीएफ टीम प्रयागराज यूनिट ।
*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त पवन कुमार-*
1. मु.नं. 314 दिनांक 20.6.16 धारा 61.1.14 आबकारी अधिनियम थाना सदर फतेहाबाद
2. मु.नं. 10.9 दिनांक 26.05.20.12 धारा 61.1.14 आबकारी अधिनियम थाना अग्रोहा
3. मु.नं. 46 दिनांक 07.05.20.13 धारा 147/149/323/452/50.6/34 भा.द.स थाना भट्ट कलां
4. मु.नं. 323 दिनांक 29.10.20.14 धारा 160/283 भा.द.स थाना भट्टु कलां
5. मु.नं. 158 दिनांक 4.5.15 धारा 61.1.14 आबकारी अधिनियम थाना भट्ट कलां
6. मु.नं. 734 दिनांक 21.11.2016 धारा 148/149/341/353 भा.द.स थाना व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना शहर फतेहाबाद
7. मु.नं. 148 दिनांक 06.03.20.22 धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम थाना शहर फतेहाबाद 8.मु.नं. 629 दिनांक 20.11.2.022 धारा 147/148/294/452/354A(i)(I) /506 भा.द.स थाना सदर फतेहाबाद
*अभियुक्त मनवीर सिंह उर्फ मनू-*
1. मु0न0 490 दिनांक 25.12.2014 धारा 147,148,323,341,427 IPC थाना बरवाला
2. मु0न0 131 दिनांक 25.03.2019 धारा 174 A IPC थाना बरवाला PC-04.05.2019