निष्प्रयोज्य राजकीय सम्पत्ति की सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया पुलिस लाइन प्रांगण में 12 फरवरी को।

निष्प्रयोज्य राजकीय सम्पत्ति की सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया पुलिस लाइन प्रांगण में 12 फरवरी को।

अमेठी। पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी ने बताया कि जनपद अमेठी के निष्प्रयोज्य राजकीय सम्पत्ति जिसमें इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रीक्लस उपकरण, मेस पात्र इत्यादि वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी 12 फरवरी 2024 को पुलिस लाइन अमेठी के प्रांगण में प्रातः 11 बजे से होगी। उक्त नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक जनपद के कबाड़ी/ठेकेदार शर्तो के अधीन सम्मिलित हो सकते है। उन्होंने बताया कि नीलामी की बोली के इच्छुक कबाड़ी/ठेकेदार को रू0 20000 जमानत राशि के रूप में जमा करना होगा, उक्त धनराशि नीलामी समाप्त होने पर वापस हो जायेगी, जिसके पक्ष में नीलामी छूटेगी यदि उसके द्वारा तुरन्त भुगतान न किये जाने पर जमानत राशि जब्त हो जायेगी, सामान जैसा है जहां है के आधार पर उठाना होगा एवं नीलामी बोली बोलने पर जी0एस0टी0 कर अलग से नियमानुसार देय होगा तथा नीलामी बोली बोलने से पूर्व टिन नम्बर पुलिस लाइन में जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि नीलामी के समय माल को उक्त बोली में आने पर अथवा अन्य किसी सरकारी कार्य के कारण व्यवधान होने पर पुलिस अधीक्षक को नीलामी की तिथि रद्द करने का अधिकार होगा, पुलिस अधीक्षक को किसी भी बोली को निरस्त/अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार होगा, किसी भी विवाद की स्थिति में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अन्तिम होगा, जिसके विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपील नही की जा सकेगी एवं सबसे अधिक बोली बोलने वाले व्यक्ति के पक्ष में नीलामी छोड़ी जायेगी तथा सामान तुरन्त उठाना होगा व बोली गयी नीलामी धनराशि को बोली समाप्त होने के उपरान्त तुरन्त अदा करनी होगी।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी विधानसभा में सुनाई देती रही 'जय श्री राम' और 'गो बैक' के नारों की गूंज

Fri Feb 2 , 2024
यूपी विधानसभा में सुनाई देती रही ‘जय श्री राम’ और ‘गो बैक’ के नारों की गूंज लखनऊ/ यूपी विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हर बार की तरह, इस बार भी काफी शोर_शराबे के साथ ही हुई। आज बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन के अभिभाषण के दौरान सपा […]

You May Like

Breaking News