घर आयी नन्ही परी फ़ाउंडेशन के प्रेरणा से पिछती प्रधान को राजभवन से आया निमंत्रण
घर आयी नन्ही परी फाउंडेशन की प्रेरणा से महिला उत्थान की दिशा में समाज में महिलाओं और बालिकाओं के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रही प्रदेश की प्रमुख महिला प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी ने प्रदेश की दर्जनों महिला प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा है इसी क्रम में घर आयी नहीं परी के तहत महिलाओं के उत्थान में महती भूमिका निभा रही जनपद अमेठी के विकासखंड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत की महिला प्रधान एकता मिश्रा जी को भी राजभवन से निमंत्रण मिला है।घर आयी नन्ही परी से जुड़ने के बाद पिछूती ग्राम पंचायत में लड़कियों के जन्म पर उनके घर जाकर जन्म लेने वाली लड़की को घर आयी नन्ही परी की तरफ़ से उपहार भेंट करके लड़कियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
घर आई नन्ही परी, डॉ एस के नंदा (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी के पूर्व गृह सचिव), अवनीश सिंह जी , (एमएलसी), संस्थापक ईभा पटेल जी, नोडल अधिकारी सचिन चौधरी और अरविंद वर्मा जी द्वारा घर आई नन्ही परी फाउंडेशन के साथ जुड़ने पर लगातार प्रेरित किया जाता है और यही कारण है की हमें अवसर मिला की ग्राम पंचायत में महिला सशक्तिकरण, विकास और नवजात कन्याओं के साथ-साथ गौरवान्वित माताओं के सम्मान के लिए किए गए हमारे सराहनीय कार्यों के लिए 26 जनवरी, 2024 को 75वें गणतंत्र के पावन अवसर पर राजभवन के लिये आमंत्रित किया गया।
ग्राम प्रधान पिछूती एकता मिश्रा ने राजभवन से निमंत्रण मिलने के पश्चात अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, घर आयी नहीं परी टीम का आभार व्यक्त किया और बताया कि आज समाज में जो भी उत्कृष्ट कार्य मेरे द्वारा किए जा रहे है उसके लिये अपनी ग्राम पंचायत पिछूती कि सम्मानित जनता का मैं कोटि कोटि आभार व्यक्त करती हूँ।