कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजन करें ऑनलाइन आवेदन।
अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजन हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना संचालित है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना में उपलब्ध धनराशि से उपकरण क्रय हेतु पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र/माँग पत्र के अनुसार क्रयादेश निर्गत किया जायेगा जिसके लिए समस्त दिव्यांगजन अपनी आवश्यकतानुसार विभाग की बेवसाईट divyangjanup.upsdc.gov.in पर आवेदन करते हुए मूल प्रति सीधे किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में यथाशीघ्र स्वयं अथवा किसी के माध्यम से सीधे कार्यालय विकास भवन कमरा नं०-20 में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आवेदन/मांग के अनुसार उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों में ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, हेयरिंगएड (सुनने की मशीन), वॉकिंग स्टीक, स्मार्ट केन (अंध छडी) दृष्टिबाधित के लिए क्रय कर वितरित कराया जा सके। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेखों में दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यू०डी०आई०डी० कार्ड), आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की प्रति, आरक्षित दिव्यांगजन हेतु जाति प्रमाण पत्र एवं उपकरण प्राप्त हेतु डॉ० की संस्तुति (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से) तथा एक फोटो आवेदन पत्र पर चस्पा करना अनिवार्य है।