बालक वर्ग की जिला स्तरीय फुटबाल व एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता की गयी स्थगित।
अमेठी खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस-2023 के शुभ अवसर पर खेल सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में 22 अगस्त 2023 को फुटबाल बालक वर्ग एवं 23 अगस्त 2023 को एथलेटिक्स बालक वर्ग की आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता वर्षा होने के कारण खेल मैदान में पानी भरने के फलस्वरूप प्रतियोगिता स्थगित की गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान सूखने के उपरान्त तिथि निर्धारित की जायेगी।