जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने तुर्की के कप्पाडोसिया में बिजनेसमैन प्रणव बग्गा के साथ अपनी रोमांटिक सगाई की तस्वीरें शेयर की थी। अब ये कपल करीबी दोस्तों और परिवार के साथ थाईलैंड के फुकेत (Phuket) में बैचलर पार्टी एन्जॉय करता नजर आया ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Malvika Raaj Bachelorette Party: ‘कभी खुशी कभी गम…’ में युवा पू का किरदार निभाने वाली मालविका राज (Malvika Raaj) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं।
उन्होंने हाल ही में तुर्की के कप्पाडोसिया में बिजनेसमैन प्रणव बग्गा के साथ अपनी रोमांटिक सगाई की तस्वीरें शेयर की थी।अब ये कपल करीबी दोस्तों और परिवार के साथ थाईलैंड के फुकेत (Phuket) में बैचलर पार्टी एन्जॉय करता नजर आया।
फुकेत में मालविका राज की बैचलर पार्टी
मालविका राज जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में इस कपल ने शादी के पहले अपनी बैचलरेट पार्टी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम की स्टोरी साझा की है। मालविका और प्रणव दोनों को अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ पूल पार्टी का आनंद लेते देखा जा सकता है।
कब शादी करेंगी एक्ट्रेस
‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में मालविका राज ने बताया था कि वह इसी साल शादी करेगी। ये कपल साल 2023 के आखिर यानी दिसंबर में फेरे लेने वाला है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी शादी इंटीमेट होगी। मैं चाहती हूं कि मेरी शादी मुंबई के पास एक इंटीमेट डेस्टिनेशन पर हो, क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरा डॉगी भी समारोह में शामिल हो।
मालविका की ड्रीमी सगाई
हाल ही में मालविका ने प्रणव के साथ टर्की में अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं। प्रणव ने मालविका को तब प्रपोज किया जब वे कप्पाडोसिया, तुर्की में थे। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सगाई किसी सपने से कम नहीं थी। इन तस्वीरों में मालविका ने बेहद कम एक्सेसरीज और मेकअप के साथ एक खूबसूरत सफेद गाउन पहना था।
तस्वीरों को साझा करते हुए मालविका ने एक नोट भी लिखा था, “यहां हम हैं, हमने अभी शुरुआत की है और इतने समय के बाद, हमारा समय आ गया है, हम यहां हैं, अभी भी मजबूत बने हुए हैं, यहीं उस स्थान पर जहां हम हैं # IvBeenWaitingForYou #ILoveYou,” ।