9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।

सुलतानपुर 22 अगस्त/ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा जनसामान्य को त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 09 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सुलतानपुर व जनपद सुलतानपुर के सभी वाय न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सुलतानपुर, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित विभागों तथा जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज अमेठी तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर श्री अभिषेक सिन्हा ने बताया है। कि त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का नैतिक अधिकार है। राष्ट्रीय लोक अदालत में तहसील न्यायालय से लेकर मा० सर्वोच्च न्यायालय के स्तर पर किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु आवेदन पत्र देकर अन्तिम आदेश व निर्णय प्राप्त कर सदैव के लिए लम्बित मामले से छुटकारा पाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत में पक्षों के मध्य आपसी सुलह-समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण पक्षकार व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं पहल कर सकते हैं। लोक अदालत में वाद निस्तारण हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। लम्बित मामले के लोक अदालत में निस्तारण पर न्यायालय शुल्क वापसी की व्यवस्था है। इसके निर्णय के विरूद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है। कानूनी जटिलताओं से परे लोक अदालत की प्रक्रिया सहज और आपसी समझौते पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय आपराधिक / सुलह समझौते से निस्तारित होने वाले बाद, उत्तराधिकार से सम्बन्धित सिविल मामले, वाद वापसी के मामले, बैंक ऋण वसूली प्री-लिटिगेशन वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक मामले, नगर निगम / नगर पालिका अधिनियम, श्रम सम्बन्धी वाद, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले. राजस्व सम्बन्धित मामले, सर्विस मैटर्स, मनरेगा वाद, व्यापार कर वाद, वजन व मापतौल अधिनियम, वन अधिनियम उपभोक्ता फोरम वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, एन0आई0एक्ट के बाद, विधुत एवं जल संबंधी अन्य वाद, आर्बीट्रेशन वाद, आपदा राहत बाद, यातायात चालानी वाद आदि का निस्तारण कराया जा सकता है।
उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील है कि यदि आप अपने उपरोक्त प्रकृति के लम्बित वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराना चाहते है, तो कृपया सम्बन्धित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के कार्यालय से सम्पर्क कर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करा कर दिनांक 09.09.2023 को उनका निस्तारण करा सकते हैं।

*एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 24 अगस्त को।*

सुलतानपुर 22 अगस्त/ जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय / मॉडल कैरियर सेन्टर सुलतानपुर, एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक-24 अगस्त-2023 को प्रातः 10 बजे से कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुलतानपुर के परिसर मे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की कम्पनी अपोलो होम केयर द्वारा ऐसे बेरोजगार इच्छुक अभ्यर्थी पुरुष / महिला जो ए0एन0एम0, जी०एन०एम०, वी०एस०सी० (नर्सिंग) डिप्लोमा, उत्तीर्ण हो तथा 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य हो, अपने शैक्षिक अभिलेखों के साथ कोविड–19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सेवायोजन पोर्टल- www.sewayojan.up.nic.in पर निःशुल्क पंजीकरण करा कर रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर सकते हैं। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय देय नही होगा।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे बने जान लेवा विभाग बेखबर

Wed Aug 23 , 2023
सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे बने जान लेवा विभाग बेखबर जगदीशपुर— सड़को के किनारे हर घर जल विभाग द्वारा जगह जगह खोदे गए गड्डों में यात्री व राहगीर गिर कर घायल होकर मौत को गले लगा रहे है जबकि विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी मामला ज्यो का […]

You May Like

Breaking News